बीती रात छत पर टहलते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
आजमगढ़। मंगलवार की रात अपने बीमार मासूम बेटे को लेकर छत पर टहल रही मां का पैर फिसल गया। छत पर रेलिंग न होने के कारण मां-बेटे सीधे जमीन पर आ गिरे। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी लाली अपने सात माह के बीमार बेटे जोहन को लेकर छत पर टहल रही थी। छत पर रेलिंग नहीं लगी थी। अचानक लाली का पैर फिसल गया वह मासूम बेटे सहित छत से नीचे गिर गयी। घायलावस्था में परिजन मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज ले गये, जहां हालत गंभीर होते देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। परिजनों ने घायलों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।