बचाव करने आई मां को भी किया घायल
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम पड़ोसी युवक द्वारा घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़खानी की जाने लगी। जब किशोरी ने विरोध किया तो उक्त युवक ने किशोरी के स्तन पर दांत गड़ा दिये। बीच बचाव करने आई किशोरी की मां के हाथ में युवक ने काट लिया। घटना के बीच हुए शोर शराबे से गांव के लोग इकट्ठा हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना बलरामपुर पुलिस चौकी को देते हुए युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती करने में जुट गई। घटना के चलते गांव में काफी तनाव व्याप्त हो गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के लिए जब चौकी प्रभारी को तहरीर दी गई तो उन्होंने शहर कोतवाली जाने की सलाह दिया। जब शहर कोतवाली में संपर्क किया गया तो उन्होंने चौकी से संपर्क करने की सलाह देकर वापस भेज दिया।