आजमगढ़ : एकतरफा प्रेम में गई दंपती की जान

Youth India Times
By -
0
उपहार स्वरूप फूलों का गुलदस्ता एवं मोबाइल फोन बाहर फेंकना बना घटना का कारण
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। उत्तराखंड प्रांत के उधम सिंह नगर जिले में बुधवार की रात जिले के मुबारकपुर क्षेत्र के रहने वाले संजय यादव व उनकी पत्नी सोनाली की हत्या एकतरफा प्यार का नतीजा बताया जा रहा है। शुक्रवार को मुबारकपुर क्षेत्र के नैठी गांव स्थित मृत दंपती के घर पहुंचे पत्रकार और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता के बाद जो बात सामने आई वो हैरान करने वाली रही। घटना के संबंध में बहुत कुरेदने पर पीड़ित परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि रुद्रपुर ट्रांजिट कॉलोनी में रहने वाले संजय यादव के पड़ोस में रहने वाले पेशे से राजगीर युवक का संजय की पत्नी सोनाली के प्रति आकर्षण बढ़ा और वह सोनाली से एकतरफा प्यार करने लगा। इसी सिलसिले में घटना से कुछ दिनों पूर्व हत्यारे ने संजय की पत्नी सोनाली को उपहार स्वरूप फूलों का गुलदस्ता एवं मोबाइल फोन भेंट दिया था। इस बात की जानकारी होने पर संजय के पुत्र जया ने उपहार में दी गई वस्तुओं को उठाकर घर के बाहर फेंक दिया। उपहार को फेंक देने की बात जब हत्यारे को पता चली तो उसने इसके लिए संजय को दोषी माना और उसे सबक सिखाने की जुगत में लग गया। बुधवार की रात मौका पाकर उसने संजय की हत्या की और इसके बाद पति को बचाने पहुंची सोनाली एवं उसकी मां गौरी पर भी धारदार हथियार से घातक प्रहार किया, जिसमें सोनाली को तो नहीं बचाया जा सका लेकिन संजय की बुजुर्ग सास गौरी अभी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)