जारी हुआ था वारंट, राजा भैया के खिलाफ लड़े थे चुनाव
लखनऊ। पिछले विधानसभा चुनाव में राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे और वर्तमान में पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को मंगलवार सुबह प्रयागराज के डायमंड जुबली हॉस्टल से कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। गुलशन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और डकैती के मामले में गैर जमानती वारंट जारी था। बीते विधानसभा चुनाव में सपा से कुंडा प्रत्याशी रहे गुलशन यादव से कोतवाली इलाके के पहाड़पुर बनोही ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह के चाचा विजय बहादुर सिंह से मारपीट हो गई थी। विजय सिंह ने मामले में गुलशन समेत 6 नामजद व 30-35 अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान इसमें घर में घुसकर मारपीट, डकैती व तोड़फोड़ का आरोप सामने आया। मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद कुंडा पुलिस ने मंगलवार सुबह गुलशन को प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में स्थित डायमंड जुबली हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कुंडा में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रयागराज से गिरफ्तार के बाद गुलशन यादव को कुंडा मेडिकल के लिए ले जाया गया। मेडिकल के बाद गुलशन को प्रतापगढ़ कोर्ट में पेशी के लाया जा रहा था। इस दौरान सपाईयों के काफिले को जगह-जगह रोक दिया गया।