आजमगढ़: शहर में दिनदहाड़े क्षेत्र पंचायत सदस्य से हुई लूट की घटना

Youth India Times
By -
0
बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर की फायरिंग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
आजमगढ़। हौसला बुलन्द बदमाशो ने सोमवार की दोपहर को शहर में दिन-दहाड़े असलहे के बल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य से मोबाइल लूट लिया, इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशो ने फायरिंग की फायरिंग की घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य बाल- बाल बच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया हैं।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार गांव निवासी जहांगीर अली क्षेत्र पंचायत सदस्य है । वह अपनी बीमार मां की दवा लेने के लिए बाइक से अपने मित्र के साथ शहर के बदरका मुहल्ले से होकर जा रहा थे। अतलस टैंक के पास जैसे ही पहुंचे कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रूकने के लिए कहा तो बाइक रोक दिए। जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों ने पिस्टल निकालकर सटा दिया और मोबाइल छिनने लगे जहांगीर अली ने विरोध किया तो हौसला बुलन्द बदमाशो ने पिस्टल निकाल कर जहांगीर पर फायरिंग कर दी। किसी तरह ज्योति निकेतन स्कूल की तरफ भागकर वह अपनी जान बचाया। घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए राजघाट की तरफ फरार हो गए। देर शाम तक पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़ित से पूछताछ की जा रही हैं। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कुछ और लगता है, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)