अग्नि शमन दल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में गुरुवार की रात को बिजली के शार्ट-सर्किट से एक कपड़ा की दुकान में भीषण आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन दल की चार गाड़ियां लगी। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पया गया। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। आग से एक अन्य दुकान भी प्रभावित हुई है। लालगंज बाजार निवासी अजय कुमार गुप्त पुत्र बद्री प्रसाद गुप्त की बाजार में तीन मंजिला मकान में ही कपड़े की दुकान है। रात को अजय अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। रात में करीब 11 बजे बिजली के शार्ट-सर्किट से उनकी दुकान में आग पकड़ लिया। आग की लपटे बाहर निकलने पर आस-पास के लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने फोन कर दुकान मालिक के साथ ही अग्निशमन दल व पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर जब तक अग्नि शमन दल की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर आती कि तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटे उपर तक उठने लगी। देखते ही देखते तीन मंजिला मकान भी आग की चपेट में आ गया। भीषण आग से लालगंज बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। अगल-बगल के लोग अपने मकान में आग पकड़ने की आशंका से भयभीत हो गए। लालगंज, मेंहनगर, मार्टीनगंज व आजमगढ़ से अग्नि शमन दल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के कई घंटे बाद अग्नि शमन दल के कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति होना बताया गया है। वहीं बगल में स्थित ज्वाला प्रसाद की दुकान व रमेश का मकान भी आग से प्रभावित हुआ है। अगलगी की खबर पाकर मौके पर लालगंज चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे, प्रभारी निरीक्षक देवगांव अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुबंशी मौके पर पहुंच गए थे।