प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

Youth India Times
By -
1 minute read
0
इन विषयों की मिलेगी मुफ्त कोचिंग
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत दी जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि की निःशुल्क कोचिंग और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन की सुविधा दी जा रही है। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए केंद्र बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यूपी के हर जिले में ऐसा केंद्र होगा जहां महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। इसी कड़ी में महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ केंद्र का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री असीम ने किया।
असीम अरुण ने बताया कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने में शिक्षा से बड़ा कोई साधन नहीं है। अभ्युदय केंद्र के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसा मंच दिया गया है , जिससे सभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर चौहान, डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता, संयुक्त निदेशक एस के बिसेन आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड मोड) में अध्ययन की बेहतर सुविधा युक्त अभ्युदय केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो सके।- असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025