आजमगढ़: होटल मालिक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Youth India Times
By -
0
रोडवेज परिसर के पूर्वी गेट के सामने स्थित होटल का मामला
पुलिस ने पांच हमलावरों को लिया हिरासत में
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित एक होटल पर गुरुवार की शाम बाइक सवार आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने धावा बोल दिया। मनबढ़ों ने होटल संचालक को लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा होटल में घुसकर तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
सिधारी थाना के नरौली क्षेत्र निवासी दीपक व सूरज चौहान दोनों भाई रोडवेज परिसर के पूर्वी गेट के सामने स्थित होटल का संचालन करते हैं। गुरुवार की दोपहर उनके होटल पर आए कुछ युवकों ने भोजन किया। भुगतान के समय गंदी नोट को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच कहासुनी होने लगी। उस समय उक्त युवक होटल मालिक को धमकी देते हुए चले गए। शाम को दीपक होटल में भोजन की तैयारी में जुटा था और उसका भाई सूरज सामान की खरीदारी करने गया था। उसी समय पुनः उक्त मनबढ़ युवक पांच-छः की संख्या में होटल पर पहुंचे और दीपक पर हमला बोल दिया। मनबढ़ युवकों द्वारा लाठी-डंडे से किए गए प्रहार में दीपक लहूलुहान हो गया। हमलावरों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। सभी को शहर कोतवाली लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल दीपक चौहान का उपचार चल रहा है। घायल पक्ष की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)