आजमगढ़: टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मां-बेटा की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0
बिजली विभाग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव में ट्रांसफार्मर के पास टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मां-बेटा की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए ही दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पलिया गांव निवासी शाबिर 26 पुत्र बेचन खान मंगलवार को किसी काम से अपने खेत पर जा रह था। इसी दौरान पास में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से 50 मीटर की दूरी पर टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काभी देर तक जब शाबिर घर नहीं लौटा तो उसकी मां अखतरून 55 उसे खोजते हुए खेत की तरफ गई तो बेटे को तार की चपेट में आया देख उसे तार से अलग गरने का प्रयास किया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को ही तार टूटा था और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई थी लेकिन न तो बिजली विभाग ने तार को ठीक कराया न ही बिजली की सप्लाई ही बंद किया। जिसके चलते यह हादसा हो गया। बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने बिना अंत्यपरीक्षण के ही मां-बेटे के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।
घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार भारती को मौके पर भेजा गया था। मां-बेटे की हाईटेंशन तार की चपेट में आ कर मौत हुई है और परिजनों ने बिना अंत्यपरीक्षण कराए ही शवों को दफन भी कर दिया है। - श्याम प्रताप सिंह, एसडीएम फूलपुर

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025