पुलिस अधिकारी को मिली धमकी; एफआईआर दर्ज
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय स्तर का पदाधिकारी बता बागवाला थाना प्रभारी को एक व्यक्ति ने फोन किया। एक मुकदमे में धाराओं की वृद्धि और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। यहीं तक सीमित न रहते हुए यह तक कह डाला एसएचओ साहब...मामले को देख लो नहीं तो ऐसी बैंड बजाएंगे कि तुम्हारी पुश्तें याद करेंगी। लगातार अभद्रता कर गालियां भी दे डालीं। थाना प्रभारी ने मोबाइल नंबर संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं विश्व हिंदू महासंघ का प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हूं, योगी जी का कार्यकर्ता हूं। एक लोकसभा सीट से खुद को प्रत्याशी और एक मीडिया संस्थान से भी जुड़ा बताया। कानून के प्रावधानों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मामले में जो मैं कह रहा हूं वो करो। मामले को मैनेज करने की कोशिश करोगे तो विश्व हिंदू महासंघ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर हो। ऐसा नहीं करोगे तो वहां पर आकर तुम्हारी बैंड और ईंट से ईंट बजा देंगे। मानवाधिकार से लेकर कहां-कहां जाऊंगा, तुमको पता नहीं होगा।
बागवाला थाना प्रभारी ने जब कानून के मुताबिक काम करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया। बोला तुम जानते नहीं हो मुझे, अगर काम नहीं किया तो वो हाल कर दूंगा कि मानवाधिकार तक भागते फिरोगे। इतना ही नहीं तुम्हारी ऐसी बैंड बजाएंगे कि पुश्तें याद करेंगी। इसके बाद खुद को विश्व हिंदू महासंघ का पदाधिकारी बताने वाला वह व्यक्ति थाना प्रभारी के साथ अमर्यादित भाषा में बात करते हुए गालियां देने लगा। थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि फोन कॉलर के विरुद्ध धमकी, अभद्रता और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है।