आजमगढ़। किशोरी अपहरण कांड में किशोरी को छुपाने ओर आरोपी को सरंक्षण देने के आरोपी माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली की तलाश में अहरौला पुलिस ने बुधवार रात उनके आवास पर छापामारी की। हालांकि वहां पुलिस को कुछ हासिल नहीं हो सका।
दीदारगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने 22 जुलाई को अहरौला थाने में अपनी 14 वर्षीय पुत्री को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लाहीडीह निवासी एक युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर में उसने यह भी कहा कि उसकी पुत्री को नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली के घर में कैद खा गया है। तहरीर पर पुलिस ने अब्दुर्रहमान और चेयरमैन लियाकत अली के पर मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी अब्दुर्रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि फरार चेयरमैन की पुलिस तलाश करने लगी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के तीन दिन पहले गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने लियाकत को गिरफ्तार करने में तेजी ला दी दी। तीन दिन लगातार उसके आवास औरसंभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।