निमंत्रण से वापस लौटते समय हुई घटना
आजमगढ़। निजामाबाद थाना अंतर्गत फरिहां बाजार ईदगाह के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी चमन 19 व गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव निवासी आकाश 18 सोमवार को निमंत्रण में बड़हरिया गांव गए थे। देर रात लगभग 11 बजे दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी वे निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार स्थित ईदगाह के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। इसी दौरान दूसरे अज्ञात वाहन ने आकाश को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चमन गिरने से चोटिल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चमन को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज कर भर्ती कराया तो वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक आकाश दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।