आजमगढ़ के करन श्रीवास्तव निभायेंगे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका

Youth India Times
By -
0
29 अगस्त से 3 सितम्बर तक पुणे में आयोजित होगी योनेक्स सनराईज इण्डिया जूनियर इन्टरनेशनल ग्रान्ड प्री बैडमिन्टन चैम्पियनशिप
आजमगढ़। जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव डा पीयूष सिंह की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 29 अगस्त से 3 सितम्बर 2023 तक पुणे में आयोजित होने वाली योनेक्स सनराईज इण्डिया जूनियर इन्टरनेशनल ग्रान्ड प्री बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में आजमगढ़ जिले के करन श्रीवास्तव (ग्रेड नेशनल अम्पायर) निर्णायक की भूमिका निभायेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, युनाईटेड अरब अमीरात, इन्डोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, कनाडा, मलेशिया, थाईलैण्ड, ईरान आदि देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बैडमिन्टन संघ के तत्वाधान में पुणे डिस्ट्रिक्ट एन्ड मैट्रोपोलिटन बैडमिन्टन संघ द्वारा किया जा रहा है।
करन श्रीवास्तव वर्ष 2006 से स्टेट अम्पायर की भूमिका निभा रहे है। 2015 में करन श्रीवास्तव ने भारतीय बैडमिन्टन संघ के ब्रेड 2 निर्णायक की परीक्षा पास की और जनवरी 2023 में भारतीय बैडमिन्टन संघ के ब्रेड निर्णायक की परीक्षा पास कर ग्रेड 1 निर्णायक बन गए। अपने निर्णायक के कैरियर में करन ने सैयद मोदी सुपर सीरिज जूनियर एशियन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप नेशनल गेम्स खेलो इण्डिया आदि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई। आजमगढ़ जिले के खिलाड़ियों एवं जिला बैडमिन्टन संघ आजमगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा करन श्रीवास्तव को इस उपलब्धि पर बधाई दी गयी और जिला खेल कार्यालय, आजमगढ़ को भी धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)