कहा भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर नहीं लगा पर रहे अंकुश
मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक, 10 अगस्त को करेंगे प्रदर्शन
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को जिलाधिकारी से मिलने का समय लिया जाता है तो जिलाधिकारी समय देकर भी नहीं आते हैं। एलआईयू के माध्यम से सूचना दिये जाने के बावजूद वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलना मुनासिब नहीं समझते और न ही फोन उठाते हैं। किसी भी बड़े मामले में जब उन्हें अवगत कराया जाता है तो वे समस्या पूछ कर खानापूर्ति करते हैं किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिलाधिकारी की कार्यशैली से प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाये गये सरकारी शिकायत पोर्टल पर जब कोई शिकायत होती है तो उस पर स्थलीय निरीक्षक किये बिना ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। जब इस बावत एडीएम अनिल मिश्रा से शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि क्लर्कीय गलती है हो जाती है। उनका यह जवाब इस बात को दर्शाता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिले के भ्रष्टाचार कर्मचारियों को एन्टी करप्सन की टीम आकर रंगे हाथ पकड़ती है जो यहां के अधिकारियों को नहीं नजर आता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी को हटाने की मांग करते हुए कहा कि वे 10 अगस्त को जिला मुख्यालय आजमगढ़ पर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।