आजमगढ़-मऊ मार्ग हुआ अवरूद्ध, ट्रक छोड़कर चालक फरार
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराई गांव के पास रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने पहले एक ट्रक में टक्कर मारा फिर ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ाते हुए दुकान के सामने लगे टिन शेड को तोड़ते हुए खाई में पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।कटरा अलीनगर निवासी मोबारक अली का ट्रैक्टर चालक राजू अली रविवार की सुबह भठ्ठा पर ईंट लादने जा रहा था। सुराई गांव के पास पहुंचा था कि सामने से एक तेज गति से उल्टी दिशा में ट्रक आ रहा था। राजू अली दुर्घटना की आशंक पर अपना ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा कर रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक सामने खडे़ ट्रक में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ा दिया। फिर दुकान के सामने लगे टिन शेड को तोड़ते हुए ट्रक गड्ढा में जा गिरा। ट्रैक्टर का इंजन कई टुकड़ों में बट गया। चालक रजू अली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके की ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आजमगढ़-मऊ मार्ग अवरूद्ध हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंचे सठियांव चौकी प्रभारी ने ट्रैक्टर के इंजन को किनारे करवा कर आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल कराया।