प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की, नए चेहरों को दी जगह
लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम में बदलाव किया है। उन्होंने रविवार को 15 प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी कर दी है। इस सूची में नए चेहरों को तवज्जो दी गई है। कांग्रेस ने डॉ सीपी राय, डॉ अमरनाथ पासवान, पुनीत पाठक, प्रो. हिलाल अहमद नकवी, संजीव कुमार सिंह, अनिल यादव, कुंवर सिंह निषाद, डॉ. राहुल राजभर, डॉ. मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, उमाशंकर पांडेय, अंशु अवस्थी, डॉ. अलीमुल्लाह खान, प्रियंका गुप्ता, सुशील पासी और तनुज पुनिया को प्रवक्ता बनाया गया है।
17 मीडिया पैनलिस्ट होंगे-डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी, रफत फातिमा, अभिमन्यु त्यागी, आस्था तिवारी, डॉ. सुधा मिश्रा, डॉ. अन्नु प्रसाद पासवान, सूची विश्वास, प्रदीप सिंह, डॉ. सुधांशु वाजपेयी, तमजीद अहमद, प्रेम नारायण पाल, सलमान इम्तियाज अंसारी, डॉ. राजकुमार मौर्या, सचिन रावत, गौरव जैन, रोहन सिंह और शैलेंद्र सिंह।