पीड़िता ने चार लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
आजमगढ़। संत कबीर नगर जिले की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
संत कबीर नगर जिले की रहने वाली एक युवती जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में रहती है। युवती ने जीयनपुर कोतवाली में शनिवार को तहरीर देकर बताया कि राहुल राय निवासी दुधरा बनियाबारी कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर और ऋषि तिवारी 7 जुलाई को जीयनपुर स्थित मेरे आवास पर आए और पुरानी रिश्तेदारी बता कर मुझसे शादी का वादा किया। 7 जुलाई को राहुल, उसके पिता रविंद्र राय, माता सुशीला देवी और उसका दोस्त ऋषि तिवारी आए और शादी के लिए देखने की रस्म पूरी की गई। इसी दिन लड़के को दो लाख रुपए, तीन अंगूठी और एक सोने की चैन भी दी गई। मुंह दिखाई के रूप में राहुल के परिवार के लोगों ने मुझे इक्कीस सौ दिया। पीड़िता ने बताया कि 9 जुलाई को राहुल फिर आया और शादी ससुराल में करने की बात कह कर मुझे अपने साथ ले गया। आरोपित है कि शादी का झांसा देकर राहुल ने 1 सप्ताह तक दुष्कर्म किया। 16 जुलाई को युवती को जीयनपुर छोड़ गया। 17 जुलाई को युवती ने राहुल के मोबाइल पर फोन किया तो उसका नंबर बंद था। कई बार प्रयास के बाद बात नहीं हुई तो वह राहुल के घर पहुंच गई। जहां पर उसके परिवार के लोगों ने उसे धमकी देते हुए भगा दिया। रविवार को जीयनपुर पुलिस ने राहुल, राहुल के पिता, उसकी मां तथा दोस्त ऋषि तिवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।