आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष स्वं रामनरेश वर्मा की तीसरी पुण्यतिथि सिविल लाइंस स्थित आवास पर मनाई गई, जिसमे दलीय सीमाओं से उठकर लोगों ने रामनरेश वर्मा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अध्यक्षता श्रीमती विमला वर्मा ने किया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि रामनरेश वर्मा एक निष्ठावान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता थे जिन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस संगठन में पूरे मनोयोग से पार्टी और समाज की सेवा की। समाज में जहां कहीं भी अन्याय होता था वहा पहली आवाज उठाने का काम रामनरेश वर्मा ने किया। वे एक मुखर आवाज थे और जीवनपर्यंत अन्याय के खिलाफ लामबंद थे। बतौर शिक्षक भी उन्होंने समाज की सेवा की। 1991 में अवकाश ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए और जीवन के अंतिम समय तक कांग्रेस योद्धा के रूप में अपना जीवन समर्पित रखा। कांग्रेस पार्टी में उनका योगदान कभी भूलाया नहीं जा सकता। अंत में कैप्टन अशोक वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में चन्द्रपाल सिंह यादव,अजीत राय,राजाराम यादव एड, मुन्नू यादव, गिरीश चतुर्वेदी, तेजबहादुर यादव, श्यामदेव यादव, जमील अहमद,देवमुनी राजभर,मूलचन्द चौहान, नामी चिरैयाकोट, मंतराज यादव, सियाराम कुशवाहा, अब्दुल रहमान एड, ओमप्रकाश यादव, प्रदीप यादव, जयप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मौर्य, गणेश गौतम, शीला भारती, ज्ञानमति मौर्या, प्रेमा चौहान, शम्भु शास्त्री, बृजेश पांडेय, बासदेव गोंड, देवेन्द्र मिश्र, मुमताज अहमद आदि शामिल रहे।