बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा
रिपोर्ट: शिव शंकर
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीती रात मार्ग दुर्घटना में यूनियन बैंक के शक्ति केन्द्र संचालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रूपेश सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम खानपुर फतेह थाना अतरौलिया बीती रात अतरौलिया टोल प्लाजा के पास अपने मित्रों के साथ भोजन किया। इसके बाद वह किसी कार्यवश मोटर सायकिल से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गया, वहां से वापस आते समय आजमगढ़ की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे स्वास्थ्य केन्द्र बूढ़नपुर ले जाकर भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।