शिक्षकों का हित ही प्रथम उद्देश्य-लेखाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आज़मगढ़ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल नवागत लेखाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल से मिलकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जिसमे संगठन के जिला अध्यक्ष रामदुलार चौहान, मंत्री दयाराम यादव व जिला कोषाध्यक्ष सुबाष पाण्डेय, उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष रामदुलार चौहान ने अपने सभी पदाधिकारियों का परिचय लेखाधिकारी से कराया।
लेखाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद बरनवाल ने कहा कि शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों की सेवा ही उनका प्रथम उद्देश्य है, इसी क्रम में वरिष्ठ लेखाकार अजय राय ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी व एरियर सम्बंधित मामलों व वेतन देना पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान अनिल यादव, फ़ैयाज़ खान, प्रेम कुमार यादव, शिवपूजन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने दी।