बच्चों की पढ़ाई व शादी करवाने का भी आश्वासन
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया कला गांव निवासी त्रिलोकी की दुबई में संदिग्धावस्था में करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। तीन सप्ताह से अधिक का समय हो जाने के बाद भी पार्थिव शरीर विदेश से नहीं आया है। जिसे लेकर परिजन परेशान है। शनिवार की शाम त्रिलोकी के घर पहुंची लालगंज सांसद संगीता आजाद ने जहां परिजनों को जल्द से जल्द शव वापस मंगाने का आश्वासन दिया तो वहीं परिवार को गोद लेने की भी बात कही। लालगंज लोकसभा सीट से बसपा सांसद संगीता आज़ाद व उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन शनिवार की शाम फूलपुर कोतवाली के सरैया कला गांव निवासी स्व. त्रिलोकी के घर पहुंचे और परिजनों ने मिल कर सांत्वना दिया। त्रिलोकी लगभग ढाई साल पूर्व रोजीरोटी के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई गया था। जहां तीन सप्ताह पूर्व संदिग्धावस्था में करंट की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई थी। तीन सप्ताह का लंबा समय बीत जाने के बाद भी पार्थिव शरीर अभी तक विदेश से नहीं आया है।
जबकि परिजन यथासंभव हर जगह गुहार लगा चुकी है। मृतक की पत्नी के साथ ही पांच पुत्री व एक पुत्र का अभी भी रो-रो कर बुरा हाल है। पार्थिव शरीर के आने का आज भी परिजन इंतजार कर रहे है। सांसद व पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से मिल कर उनका दुख बांटने के साथ ही जल्द से जल्द दुबई से मृतक का शव वापस लाए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सांसद संगीता आजाद ने त्रिलोकी के परिवार को गोद लेने की भी बता कही। उन्होंने कहा कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कराने के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ भी दिलाए जाएंगे। त्रिलोकी के बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। ऐसे में शेष चार बेटियों व एक बेटे के पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी उठाने की बात सांसद ने कहा है। इसके साथ ही आवास दिलाने का भी पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।