आजमगढ़। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रहे अजय राय पूर्व विधायक को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उत्साहित कांग्रेसियों ने कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय (ए.आई.सी.सी.) सदस्य के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया और अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के परिवार का कांग्रेस से बड़ा पुराना नाता रहा है, वे पांच बार विधायक रह चुके हैं और इन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है, वह किसानों, मजदूरों, अधिवक्ताओं, छात्रों के समर्थन में अनेक आंदोलन किए। कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और इनके नेतृत्व में कांग्रेस एक नया मुकाम हासिल करेगी।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह, रमेश राजभर, मनोज सिंह, अजीत राय, तेज बहादुर यादव, रन बहादुर सिंह, प्रदीप यादव, जनार्दन सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अरविंद राय, प्रमोद यादव, मकबूल अहमद, इस्तकार अहमद आदि भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे।