प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल युवक को दरोगा ने कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी सरहना कर रहे हैं।
शनिवार को दोपहर मे फतनपुर थाना अंतर्गत सेनापुर पेट्रोल पंप के पास स्वरूपपुर नौडेरा निवासी विजय कुमार पुत्र हरिशंकर मोटर साइकिल सवार एक युवक को अज्ञात एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार का पैर टूट गया वह तड़पने लगा। उसके पैर से लगातर रक्तस्राव हो रहा था।
सूचना पाकर फतनपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक हरिशचंद चौहान मौके पर पहुंचे। वह घायल युवक को अपने कंधे पर उठा कर उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल युवक के शरीर से रक्त बहने के कारण उपनिरीक्षक हरिशचंद की वर्दी भी भीग गई। मौके पर मौजूद आसपास के स्थानीय लोग उपनिरीक्षक हरिशचंद चौहान की सराहना कर रहे हैं और दरोगा की फोटो जमकर वायरल हो रही है।