रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बरडीहा गांव में सोमवार को गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय का सैकड़ों युवाओं ने लाटघाट रौनापार मार्ग बैदौली मोड़ से बरडीहा गांव तक गाजा बाजा के साथ बाइक रैली निकाल कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कि जनता से काफी लगाव रहा है। भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों पर काम कर रही हैं। पार्टी में महिलाओं का सम्मान व स्वाभिमान है। भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए विरोधी दल बेसुध हो गया है। शिक्षा स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क बिकास का कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि इस समय दियारा क्षेत्र में बाढ़ की विभिषिका दंश झेल रहे किसानों को उनकी क्षति का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर लेकर मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही निदान कराया जाएगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरैया और संचालन जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह पटेल ने किया। आयोजक आशीष सिंह समाजसेवी ने पुष्प गुच्छ, उत्तरीय,टोपी और बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सासंद जय प्रकाश निषाद, बैभव चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, दुर्गबिजय राय, बृजेश राय, बृजेश सिंह, राधेश्याम, आशीष राय प्रमुख, सूरज श्रीवास्तव, अजय सिंह, अंजना सिंह, छोटेलाल निषाद, उमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, परमानंद वर्मा, कैलाश राय, पल्टन यादव, उपेंद्र राय, अभिमन्यु राय, संतोष सिंह, सुनील मिश्रा, रामाश्रय राय, जगत नारायण गोंड़, रमाकांत मिश्रा, जगरनाथ शर्मा, सुधीर राय आदि।