आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर सभी पंजीकृत वाहनों पर लहरेगा तिरंगा

Youth India Times
By -
0
एआरटीओ प्रशासन ने सभी यूनियनों व संगठनों से की अपील
रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह ‘धीरू’
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जनपद के सभी पंजीकृत वाहनों पर 14 व 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा। इसके लिए सभी यूनियनों व संगठनों से अपील की गई है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त को जनपद में सभी पंजीकृत वाहनों (निजी एवं व्यावसायिक वाहनों) पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है स उन्होंने जनपद के समस्त टैक्सी-टेंपो यूनियन, बस-ट्रक यूनियन तथा अन्य संगठनों से अपील किया कि वह अपने संगठन से जुड़े सभी वाहन स्वामियों, चालकों व परिचालकों को सूचित कर दें कि वह अपने-अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)