आजमगढ़। सोमवार की रात शराब के नशे में धुत भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रौनापार थाना क्षेत्र के पिपरही जोकहरा गांव निवासी सुदर्शन उर्फ बबलू यादव ने बताया कि बीती रात को मैं भोजन करके चारपाई पर बैठा था। इस दौरान मेरा छोटा भाई रवि शराब के नशे में आया मुझे अपशब्द कहते मारपीट पर उतारू हो गया। इस दौरान उसने घर में रखे चाकू से उसने गले पर वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। मुझे खून से लथपथ लोगों ने देखा तो जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर सूरज चौधरी ने युवक की हालत गंभीर बताई है। रौनापार थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिंद ने बताया कि घायल के पुत्र की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।