आजमगढ़: शिब्ली कालेज में मानकों विरूद्ध नियुक्ति करने का आरोप

Youth India Times
By -
0
भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने राज्यपाल को पत्रक देकर की कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। पहाड़पुर स्थित शिब्ली नेशनल कालेज के प्रबंध समिति पर भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने आरोप लगाया है कि  संस्था में सभी नियुक्तियां विश्वविद्यालय अधिनियम के प्राविधानों, प्रक्रियाओं व मानकों की अनदेखी कर नियुक्तियां की जा रही है। इस सबंध में उन्होंने राज्यपाल को पत्रक देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि संस्था के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अबुसाद अहमद शमसी के सगे मामा के पुत्र अतहर रशीद खान प्रबन्धक है। इन लोगों ने वर्ष 2023 में महाविद्यालय में चार नियुक्यिां प्राचार्य, असिस्टेन्ट प्रोफेसर-फारसी, वनस्पति विज्ञान व विधि विभाग में की गई। जिसका अनुमोदन कुलपति द्वारा किया गया। इन नियुक्तियों में पूरी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई और अपने चहेतों के लोगों को साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की गई। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुन विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए प्रस्ताव कर अनुमोदन हेतु कुलपति के पास पत्रावली प्रेषित की गई है। इसमें भी चयन समिति ने बिना मानक मनमाने ढंग से सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर चयन किया है। जबकि नियमतः सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर संस्तुति नहीं की जा सकती है। अतः सभी संस्तुतियां भ्रष्टाचार पर आधारित है, जिसकी पुष्टि जांच करके किया जा सकता है। अगर चयन समिति गुणवत्ता के आधार पर संस्तुति की जाती तो यह कैसे सम्भव है कि इसी वर्ष प्राचार्य की नियुक्ति होती है और कुछ समय बाद उनके सगे भाई की नियुक्ति वनस्पति विज्ञान विभाग और सगे बहनोई की भूगोल विभाग व प्र्रबंध समिति के रिश्तेदारों की संस्तुति की गई है। वहीं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बहुत सेे शिक्षक जो 15 वर्षो से विभागों में बतौर अस्थायी शिक्षक के रूप में कार्यरत है और इसके लिए  अर्ह है फिर भी जानबूझकर उनका चयन नहीं किया गया। क्योंकि इन लोगों की पैरवी या व्यवस्था नहीं थी। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय के नाम आठ नियुक्तियां करने तथा अनुमोदन के नाम पर बड़े पैमाने पर धन लेने का भी शिकायत है। जिसकी विधिवत जांच होनी आवश्यक है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)