आजमगढ़: सड़क हादसे में ढाबा कर्मचारी की मौत

Youth India Times
By -
0
सड़क पार कर रहे वृद्ध को चारपहिया वाहन ने रौंदा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कस्बे से सटे नवोदय विद्यालय के समीप स्थित बाबा ढाबा के सामने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग कर्मचारी को बुधवार की रात चारपहिया वाहन रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में बुजुर्ग ढाबा कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा कस्बे के रहने वाले 58 वर्षीय रमाकर मिश्रा करीब 25 वर्षों से जीयनपुर बाजार के समीप स्थित बाबा ढाबा पर रहते थे। बुधवार की रात्रि 9रू30 बजे वह सड़क पार कर लघुशंका करने जा रहे थे। इस दौरान दोहरीघाट की ओर जा रहा चारपहिया वाहन उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए निकल गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित थे। दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। जीयनपुर कोतवाली में ढाबा संचालक विजय शंकर मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)