आजमगढ़ : सर्पदंश से बालक सहित दो की मौत

Youth India Times
By -
0
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली और अहरौला थाना क्षेत्र में सर्पदंश से बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई शुरू दी।
शहर कोतवाली के उकरौड़ा गांव निवासी आदित्य उपाध्याय उम्र 11 वर्ष अपनी बुआ राधा के पास सोया हुआ था, सांप बिस्तर पर चढ़कर उसके पैर में डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। परिजनों के अनुसार वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आदित्य को इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों द्वारा बार-बार डॉक्टर को बुलाने की बात कही जा रही थी लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ा। कुछ देर बाद आदित्य ने दम तोड़ दिया। बता दें कि आदित्य कक्षा 4 का छात्र था वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।
वहीं दूसरी तरफ अहरौला थाना क्षेत्र के बेंदुई गांव निवासी 40 वर्षीय सविता देवी दोपहर को अपने बक्से से सामान निकाल रही थी। इस दौरान बक्से के नीचे बैठे सर्प ने उसे डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए बसखारी ले गए, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)