आजमगढ़ । जाफरपुर सब स्टेशन से के तीन फीडर, व ग्रामीण फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति गुरुवार को करीब सात घंटे तक बाधित रहेगी।
उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिन में जाफरपुर सब स्टेशन पर पुराना पैनल बदलकर उसके स्थान पर नया पैनल लगाने, फिटिंग करने व कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जाफरपुर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जाफरपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता नवनीत यादव ने बताया कि जाफरपुर सब स्टेशन से तीन फीडर व एक ग्रामीण फीडर जुड़े हुए हैं। हरबंशपुर माइक्रोवेव फीडर से जुड़े मोहल्ला हरबंशपुर, डीएम आवास, आरटीओ आफिस मिशन अस्पताल, बेलइसा फीडर से सरर्फुद्दीनपुर, रेलवे स्टेशन, मूसेपुर, पान दरिबा, पल्हनी, पल्हनी नई कालोनी, कोमल कालोनी, बेलइसा, शारदा सहायक कालोनी, सिंचाई कालोनी समेत अन्य मोहल्लों के साथ ही इंडस्ट्रीय फीडर से इंडस्ट्रीयल क्षेत्र परानापुर, जाफरपुर आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से गेलवारा, भदुली, चकगोरेया, चक इनामी, घोरठ, भदुली, बुंदा, बुदैठा, एकरामपुर, मोहम्मदल्ला समेत लगभग दो दर्जन गांवों की भी आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रहेगी।