आजमगढ़ : नशे में धुत सिपाही का कारनामा

Youth India Times
By -
0
कार में बैठी महिला के साथ छेड़खानी का आरोप
इकट्ठा हुई भीड़ तो मौके से भागा सिपाही
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही ने कार में सवार एक परिवार के साथ बदतमीजी कर दी। जब शोर शराबा सुन भीड़ इकट्ठा हो गई तो सिपाही मौके से भाग गया।
बताया जा रहा है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक परिवार कार से सवार होकर कहीं जा रहा था, सड़क पर कार घुमाने के दौरान एक सिपाही वहां से गुजर रहा था, कार को सामने देख नशे में धुत सिपाही आग बबूला हो गया और कार सवार लोगों के साथ बदतमीजी करने लगा। आरोप यह भी है कि सिपाही द्वारा कार में सवार बैठी महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई। जब मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगे तो सिपाही वहां से फरार हो गया।
इस बाबत जब गंभीरपुर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। पीड़ितों द्वारा अगर कोई तहरीर दी जा रही है तो मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)