आजमगढ़: एलईडी से जगमग होगी नरौली से तिवारीपुर की तीन किमी सड़क

Youth India Times
By -
0
50 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा
आजमगढ़। नगर के नरौली तिराहा से लेकर तिवारीपुर जाने वाली करीब तीन किमी की सड़क पर अब लोगों को रात के समय अंधेरे में नहीं गुजरना पड़ेगा। शहर की यह सड़क जल्द दूधिया रोशनी से जगमगाती नजर आएगी। नगरपालिका इस सड़क पर एलईडी लाइटें लगवाने जा रही है। इसका प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा गया है। डीएम के अनुमोदन के बाद काम शुरू हो जाएगा। नरौली तिराहा से तिवारीपुर तक की दूरी लगभग तीन किमी है। इस मार्ग पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है। अंधेरे में चोर-उचक्कों के साथ ही शरारतीतत्वों की सरगर्मी बढ़ जाती हैं। महिलाओं व युवतियों को इस मार्ग से शाम के बाद अकेले आना-जाना किसी खतरे से कम नहीं है। वहीं, अंधेरा होने के चलते इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। क्षेत्र के लोग कई बार नगर पालिका से लेकर जिला प्रशासन तक से इस मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग कर चुके थे। वर्तमान चेयरमैन सरफराज आलम का आवास भी इसी रोड पर स्थित है। कार्यभार संभालने के बाद चेयरमैन ने इस मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए कवायद शुरू कर दी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने तीन किमी लंबे मार्ग पर एलईडी लाइट लगाने के लिए 15वां वित्त से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा है। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद इस मार्ग पर एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)