आजमगढ़: दबंगों ने घर में घुसकर महिला और बच्चियों को पीटा

Youth India Times
By -
1 minute read
0
थाने पहुंचे पीड़ितों को दरोगा ने डांटकर भगाया
पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुनाई व्यथा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गायत्री पत्नी रामजतन निवासी अजगरा मगरबी (माधन का पूरा) थाना रौनापार ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी रामअवध पुत्र नौमी, सोनू पुत्र रामअवध, रामआधार पुत्र श्रीपति, दीपू पुत्र बहादुर, चन्द्रपति पुत्र बासदेव, मोनी पुत्री रामअवध काफी मनबढ़ किस्म हैं। 24 अगस्त को करीब 3.30 बजे जमीनी रंजिश के चलते ये लोग मेरे घर लाठी-डण्डा से लैस होकर आये और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, जब इसका विरोध किया गया तो उक्त लोग मारने के लिए दौड़ा लिए। वह भागकर अपने घर में चली गयी तो उक्त दबंग लोग मेरे घर में घुस आये और लात-मुक्कों से मारना पीटना शुरू कर दिया, जब मेरी लड़की कंचन, जेठ की लड़की प्रियंका व रेनू मुझे बचाने आई तो उक्त दबंगों ने उन्हें भी मारपीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। रेनू व कंचन सदर अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह इस बावत वह स्थानीय थाने पर गई तो दरोगा ने उसे डांटकर भगा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025