इंटरनेशनल शूटर को बेहोश कर इंस्पेक्टर ने किया रेप

Youth India Times
By -
0
सनसनीखेज मामले में एसएसपी ने दिया जांच का आदेश
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला शूटर के साथ इंस्पेक्टर ने बेहोशी की दवा देकर वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर रिश्ते में महिला शूटर का ससुर भी लगता है। महिला शूटर बीएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात है। महिला शूटर की शिकायत पर एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। वहीं, इंस्पेक्टर की तरफ से भी आरोप लगाए गए हैं। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची शूटर ने बताया कि 10 माह पूर्व उसका निकाह भावनपुर के स्याल गांव निवासी युवक से हुआ था। उसके ससुर यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती देवबंद में है। बताया कि दिसंबर 2022 को जब वह ड्यूटी से अपनी ससुराल आई तो घर पर सिर्फ ससुर थे। आरोप लगाया कि खाने में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया गया और इसके बाद ससुर ने रेप किया। आरोप लगाया कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया। इसके बाद लगातार धमकी देकर यौन शोषण किया गया। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। कुछ दिन पहले सहारनपुर में एसएसपी को शिकायत दी थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस से जांच और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने किसी भी घटना से इंकार किया है और सभी आरोपों का खंडन किया है। महिला शूटर ने बताया कि वह अपने भाई के साथ ससुराल गई थी। यहां पति और ससुर ने मारपीट कर दी। घर से निकाल दिया। पता चला है कि 4 अगस्त को ससुर ने घर से सामान चोरी की फर्जी रिपोर्ट पुलिस को दी है। इस मामले में भी शिकायत खारिज कराने की मांग की। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक शिकायत दी गई थी, जिसमें ससुर पर आरोप लगाए गए थे। इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)