दोस्ती में कत्ल: दोस्त के सीने में उतारीं दो गोलियां

Youth India Times
By -
0
पुलिस के साथ घूमता रहा कातिल; एक गलती से खुल गया राज
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुए बैंककर्मी हत्याकांड में कातिल कोई और नहीं, बल्कि दोस्त ही निकला। बैंककर्मी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस को लाश के बारे में सूचना दी। इतना ही नहीं वो इस हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस के साथ घूमता रहा, लेकिन उसकी चालाकी पुलिस के सामने बहुत समय तक नहीं टिक सकी। उसकी एक गलती ने पुलिस को ऐसा मौका दिया कि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई। थाना बरहन में बैंककर्मी कोमल सिंह की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। उसके दो गोलियां मारी गईं थी। लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। वहीं मृतक का दोस्त सूरज कुशवाह भी पुलिस के साथ था। उसने ही पुलिस को इस हत्या और लाश के बारे में जानकारी दी थी। सूरज जिस तरह पुलिस को गुमराह कर रहा था, उससे शक उसी पर गहरा गया। पुलिस ने जब सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
पुलिस ने बताया कि बैंककर्मी कोमल सिंह ने सूरज कुशवाह को ब्याज पर रकम दी थी। लंबे समय से वो ब्याज नहीं दे रहा था, इस वजह से ये रकम 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई। कोमल सिंह को ये पैसे वापस न करने पड़ें, इसलिए सूरज कुशवाह ने उसके कत्ल की साजिश रची। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कोमल सिंह को दो गोलियों मारीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को उस पर शक न हो, इसलिए वो पुलिस के साथ लगातार घूमता रहा। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कोमल सिंह का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)