धमकी से भयभीत पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार, निलंबित करने की मांग
आजमगढ़। छेड़खानी एवं मारपीट के आरोपी सहायक खंड विकास अधिकारी शांति शरण सिंह का विकास खंड ठेकमा से स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पीड़ित संतोष यादव ने गुरूवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप यह आरोप लगाया कि उसे फर्जी मुकदमें में फंसाने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। जिलाधिकारी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने आरोपी सहायक खण्ड विकास अधिकारी को निलम्बित करने की मांग की है।
बताते चलें कि विगत दिनों भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा को अपने पिस्टल द्वारा जान से मारने एवं धमकाने के आरोपों के बाद चर्चा में आने के बाद ठेकमा ब्लॉक कार्यालय में शांति शरण सिंह द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पीड़ित द्वारा आरोपी सहायक खण्ड विकास अधिकारी पर पत्नी के साथ छेड़खानी एवं मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने शांति शरण सिंह का स्थानांतरण ठेकमा से तरवां ब्लॉक में कर दिया है। उच्च अधिकारियों की इस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित ने सहायक खण्ड विकास अधिकारी को निलम्बित करने की मांग की है।