सीएम योगी ने शिवपाल को कहा चच्चू अभी समय है

Youth India Times
By -
0
शिवपाल के बहाने अखिलेश पर निशाना, विधानसभा में गरजे सीएम
लखनऊ। यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र का सबसे हंगामेदार दिन शुक्रवार यानी आज रहा। आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी के भाषण पर पूरे प्रदेश की नज़र थी। पहले अखिलेश यादव बोले। उन्होंने सीएम के सामने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। इसके बाद जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोलना शुरू किया तो बिंदुवार ढंग से एक-एक कर अखिलेश के सभी आरोपों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने शिवपाल के बहाने तंज कसा तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, चच्चू अभी से रास्ता तय कर लो अपना। सीएम ने हाल में एनडीए में दोबारा शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बगैर कहा कि अपने मित्र को ही देखिए। अखिलेश यादव ने अपने भाषण में आवारा पशुओं और टमाटर की महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा थी। सीएम योगी ने इसका जवाब देते हुए अखिलेश पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे नेता विरोधी दल के भाषण को सुनकर यही लगा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 का जनादेश हमें यों ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिस सांड की आप बात कर रहे हैं न, वो खेतीबाड़ी का पार्ट होता है। आपके जमाने में ये (सांड) बूचड़ख़ाने के हवाले होते थे। हमारे समय में ऐसा नहीं है। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाते हैं। वे गरीब और किसान की पीड़ा को क्या समझेंगें। चार बार जनता ने जनादेश हम लोगों को ऐसा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल को जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोग अपने कालखंड को नहीं देखते हैं।
सीएम योगी ने शिवपाल का जिक्र कई बार किया। उन्होंने कहा कि सोना चांदी से प्यार करने वाले लोग अन्नादाता किसान की समस्या क्या समझेंगें। परिवार में सत्ता का संघर्ष आगे जा रहा है। शिवपाल जी ने जितने पापड़ बेले हैं उनके साथ अन्याय हुआ है। ये लोग शिवपाल जी की कीमत को नहीं समझते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)