खेत में चिल्लाती रही बचाओ-बचाओ, युवती को घर से उठा ले गये युवक

Youth India Times
By -
0
वीडियो वायरल, छ: पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में एक युवती के साथ ज्यादती का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। कपड़े फाड़ रहे हैं। युवती खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रही है। हाथ जोड़ रही है। बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है। मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की मां ने बुधवार को मछलीशहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ युवक रात में उसकी पुत्री को घर से जबरदस्ती उठाकर खेत में ले गए। वहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किए और वीडियो भी बना लिया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर के बाद वीडियो भी वायरल कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर विक्की समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह एसपी अजयपाल शर्मा ने भी पहुंचकर जांच की। पीड़ित परिवार से बातचीत भी की। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)