आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
2 minute read
0
दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन 22 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया
सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा, एम पी पब्लिक स्कूल, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल और जीडी ग्लोबल स्कूल ने बाजी मारी
आजमगढ़। आज 11 अगस्त दिन शुक्रवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य पूर्ण ढंग हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री अभिमन्यु सिंह (शारीरिक शिक्षा विभाग , बी.एच.यू )ने विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे के साथ दीप प्रज्ज्वलन से किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिन जनपद आजमगढ़ के कुल 22 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। पहले राउंड में सभी टीमों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा और सनसाइन पब्लिक स्कूल, एस आई सी पब्लिक स्कूल एवम एमपी पब्लिक स्कूल, जी डी ग्लोबल स्कूल एवं उज्जवल पब्लिक स्कूल, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल एवं सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के बीच हुआ। जिसमें क्रमशः सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा ,एम पी पब्लिक स्कूल, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल और जीडी ग्लोबल स्कूल ने बाजी मारी। वही द्वितीय राउंड में एमपी पब्लिक स्कूल ने सर्वाेदय पब्लिक स्कूल को करारी मात देते हुए विजय का परचम लहराया। जी डी ग्लोबल स्कूल ने जयपुरिया स्कूल को पराजितत करते हुए क्वाटर फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी । 
विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बताया कि इस खेल से खिलाड़ियों में शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस खेल में खिलाड़ियों को बल के साथ-साथ बुद्धि का भी प्रयोग करना होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनपद स्तर पर खेली जा रही है। जिसका फाइनल राउंड कल दिनांक 12 अगस्त 2023 को होगा उन्होंने बताया कि कबड्डी खेल को 1936 में विश्व पहचान भारत की ओलंपिक से मिला। यह एक ऐसा खेल है जिसमें कुछ विशेष नियमों के साथ एक दूसरे को छूकर अपने सुरक्षित स्थान पर वापस आने की स्पर्धा करते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025