आजीवन करता रहूंगा गरीबों की सेवा, यही है मेरा राजनीतिक मकसद-शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
आज़मगढ़। बहुजन समाज पार्टी के नेता वा मुबारकपुर के पुर्व विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सदर आजमगढ़ शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव व क्षेत्र में अपने निजी फंड से 15 विकलागों व असहायों में ट्राई साइकिल और ठेला वितरित किया। ट्राई साइकिल व ठेला पाने वालों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहाकि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा चाहे मैं विधायक रहूं या न रहूं। क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है, आज विधायक नहीं हूं फिर भी उसी तरह से जनता की सेवा करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सदर आजमगढ़ गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है न कि राजनीति से कोई लाभ लेना है। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह, भगवान, ईश्वर का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं और मेरे पास मदद मांगने आते हैं, यह मेरे ऊपर उनका एहसान हैं। मैं जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि खिदमत करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और किसी कार्य से नहीं मिलता। ट्राई साइकिल पाने वालों मे ं(1) जगदीश राम पुत्र शिवदास राम ग्राम पेवठा जहानागंज, (2) गुलाम नबी मोहल्ला पूरा ख्वाजा मुबारकपुर, (3) अशोक कुमार ग्राम कुंजी जहानागंज, (4) अकील पुत्र इसरार ग्राम करमैनी रौनापार, (5) मोइनुद्दीन पुत्र कटाई नट बस्ती ग्राम करमैनी रौनापार, (6) पंचम राजभर ग्राम बेलानाडीह छतवारा, (7) राफिया पत्नी बशीर ग्राम शाहपुर मौलानी कंधरापुर, (8) वसीम पुत्र अब्दुल जैश कुरैशी ग्राम जयराजपुर, (9) शाह आलम मोहल्ला पूरा सोफी मुबारकपुर, (10) सूबेदार पुत्र शिवचंद ग्राम डिलियां मुबारकपुर, (11) सलीम पुत्र राजीउल मुस्तफा जीयनपुर बाज़ार, (12) आजम पुत्र कुद्दुस ग्राम मोहम्मदपुर बिलरियागंज, (13) मोहम्मद फारूक पुत्र अनवार ग्राम बलरामपुर हाफिजपुर आजमगढ़, (14) बाबू पुत्र इफ्तिखार ग्राम सराय मुबारक मुबारकपुर, (15) गुड्डू पुत्र आलम ग्राम अहिरौली पोस्ट अजमतगढ़, (ठेला पाने वाले व्यक्ति का नाम (16) मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल अलीम मोहल्ला हैदराबाद मुबारकपुर शामिल हैं।