राजनेता ने 2000 करोड़ रुपये के काटे थे फर्जी बिल

Youth India Times
By -
0
जीएसटी रिफंड पाने के लिए रची साजिश


लखनऊ। समाज विकास क्रांति पार्टी, मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और उनकी पत्नी शीला सिंह ने फर्जी तरीके से जीएसटी रिफंड पाने की गहरी साजिश रची थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया है कि अशोक कुमार सिंह ने करीब 300 कंपनियों के नाम 2000 करोड़ रुपये के बिल काटे थे और उनके जरिए फर्जी तरीके से जीएसटी रिफंड लेने की योजना बनाई थी।
बता दें कि हाल ही में ईडी ने अशोक कुमार सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ 334 करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग करके 65 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड लेने की धोखाधड़ी के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस प्रकरण की जांच में सामने आया है कि अशोक कुमार सिंह खुद को मुंबई और जौनपुर का उद्योगपति बताता था, जबकि वास्तव में वह कोई भी कारोबार नहीं करता था। उसने जांच एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए कई नामचीन कंपनियों के नाम से भी बिल काटे थे। जांच में अशोक कुमार सिंह और उनकी पत्नी से जुड़ी कंपनियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। ये भी पता चला है कि अशोक कुमार सिंह ने जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने और कोरोना काल में करोड़ों रुपये खर्च किए थे।
अशोक कुमार सिंह जिन कंपनियों के नाम बिल काटकर जीएसटी रिफंड का दावा करता था, जब उनको जीएसटी ने नोटिस देना शुरू किया तो इस फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। करीब 65 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आने पर जीएसटी, मुंबई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब ईडी ने जांच शुरू की तो तमाम नई कंपनियों के नाम भी सामने आए, जिनके नाम से फर्जी बिल काटकर जीएसटी रिफंड मांगा गया था। ईडी इस मामले में अशोक कुमार सिंह के एक नौकर को भी तलाश रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)