आजमगढ़: नाबालिग लड़की का अपहरण का 60 हजार में बेचा

Youth India Times
By -
0
खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेचने वाली महिला फरार


आजमगढ़। कप्तानगंज पुलिस ने अपहृता को खरीद कर दुष्कर्म करने आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत किया कि उसकी नाबालिग भतीजी को अज्ञात व्यक्ति बहाल- फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचना के दौरान पीड़िता को ग्राम सिंगोई थाना कुवंरगांव जनपद बदांयू से बरामद किया गया। पीड़िता के बयान पर मुकदमा में धारा 376 सहित पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी व आरोपी अक्षित शर्मा पुत्र गिरीशचन्द्र शर्मा निवासी सिगोंई थाना कुवरगांव जनपद बदांयू व राधा पत्नी अज्ञात का नाम प्रकाश में आया। पुलिस के अनुसार राधा ने नाबालिग अपहृता को बहला फुसला कर घर से ले गयी और उसे आरोपी अक्षित शर्मा को 60 हजार रूपये में बेच दी थी। अक्षित शर्मा ने नाबालिग अपहृता को खरीद कर उसे पत्नी के रूप में रखा था। पुलिस ने मोबाइल के जरिए पीडिता को ग्राम सिंगोई थाना कुवंरगांव जनपद बदांयू से बरामद कर लिया जबकि आरोपी अक्षित शर्मा पुत्र गिरीशचन्द्र शर्मा व राधा मौके से फरार हो गई। शनिवार को आरोपी अक्षित शर्मा पुत्र गिरीशचन्द्र शर्मा निवासी सिगोंई थाना कुवरगांव जनपद बदांयू को जेहरा पिपरी स्टेट बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जून के शुरूआत मे राधा नाम की महिला जिससे काफी पहले अचानक बात हुई थी तभी वह मेरे नम्बर पर फोन करके मुझे बदांयू में बुलाई थी वह नम्बर मुझे याद नहीं है और उसने एक लड़की को मुझे 60 हजार रूपया लेकर दिया था और उसके बाद से मैं उस लड़की को लेकर अपने घर चला गया और घर वाले जो मुझसे अलग रहते है को मैंने बताया था कि मैं इससे शादी करूंगा और तब से मैं उसको लेकर पति पत्नी की तरफ रहता था। 19 सितंबर को कप्तानगंज पुलिस मेरे घर पहुंची और उस लड़की को साथ लेकर चली आयी थी। मैं पुलिस को देखकर भाग गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)