लालगंज के कार्यकर्ता ऐसे पुनीत कार्य करते रहेंगे-सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
आजमगढ़। भाजयुमो लालगंज के द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 73 में जन्मदिवस पे रक्तदान महोत्सव रमा हॉस्पिटल नरौली आज़मगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में 22 मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से समर प्रताप सिंह रजनीश जायसवाल, दुर्गा चौबे, प्रदीप पांडे, अंकित शुक्ला, मयंक श्रीवास्तव, दिव्यांश राय, डॉ अविनाश सिंह, गौरव मिश्रा, श्याम बाबू गुप्ता, शिवम राय, अनूप सिंह, धीरज शुक्ला, विशाल कसेरा आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लालगंज के कार्यकर्ता सदैव इस तरह के पुनीत कार्य करते हुए संगठन को गौरवान्वित करते रहे, ऐसा ईश्वर उन्हें सामर्थ प्रदान करें। जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।