बुजुर्ग मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला
मऊ। घोसी सीट पर आखिर दस दिन के गहमा गहमी वाले प्रचार के बाद मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत प्रातः 09 बजे तक 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला।
सुबह 7 बजे कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा जैसे बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतदान के लिए पहुंचे। इस दौरान पुरूष मतदाताओं की भीड़ ज्यादा रही। बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी । जहां 21 अगस्त के बाद यहां से चुनाव लड़ रहे दस प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। लेकिन यह चुनाव सीधे सीधे भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच देखा जा रहा है ।दूसरी तरफ मंगलवार को सकुशल चुनाव संपन्न कराने को लेकर विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथ बनाया गया है ।प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं,जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पेट समस्त बूथों पर प्रेषित किए गए है। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन का सेट भी रहेगा। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कुल बूथ के सापेक्ष 110 प्रतिशत है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कार्मिक चुनाव कार्य को संपन्न कराएंगे।