निजामाबाद में अपहरण कर फिरौती मामले में थे आरोपी
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद क्षेत्र के असीलपुर व रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से तीन शातिर अपराधी घायल हो गए। तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वे एक युवक के अपहरण कर फिरौती मांगने के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। घायल अपराधियों को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर मंडलीय अस्पताल में इलाज करा रही है। तीन अपराधियों के पास से पुलिस ने असलहा बरामद किया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजामाबाद क्षेत्र के नसीरपुर गांव में 17 सितंबर को एक युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही थी। इस मामले में निजामाबाद थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इस मुकदमे में वांछित चल रहे चार अपराधियों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। निजामाबाद थाने की पुलिस शुक्रवार की भोर में असीलपुर पुलिया के समीप घेराबंदी कर खड़ी थी। तभी अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे दो अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों अपराधी घायल घायल हो गए। घायल अपराधी शिवम यादव पुत्र लालधर यादव व रामअशीष यादव पुत्र बुधिराम यादव पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सुबह रौनापार थाने की पुलिस गांगेपुर मठियां गांव के पास घाघरा नदी के किनारे रिंग बांध पर घेराबंदी कर खड़ी थी। पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक को आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख अपराधी फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। जिससे वह वहीं गिर पड़ा। घायल अपराधी मोहम्मद फैसल पुत्र अबुलैस फूलपुर क्षेत्र का निवासी बताया गया। उस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन अपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है