आजमगढ़: थाने में किन्नरों ने जमकर किया हंगामा

Youth India Times
By -
0
किन्नर पल्लवी ने तहरीर देकर लगाई अपनी जान की सुरक्षा की गुहार


आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी किन्नरों ने आज बरदह थाने जमकर हंगामा मचाया। किन्नरों द्वारा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है। थानाध्यक्ष के हस्तक्षेत्र के बाद किन्नर रानी राजवीर उर्फ पल्लवी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान की रक्षा करने की मांग की। उसने बताया कि उसके साथ में चार अन्य किन्नर जिवली की बाजार में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। पिछले 15 दिन से किन्नर रेखा उर्फ इजहार, राधेश्याम उर्फ राधा, रूबी आदि लोग मिलकर हम लोगों को हमारे क्षेत्र में मांगने नहीं दे रहे हैं और हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं। अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए पल्लवी ने बताया कि कमलेश उर्फ निशा, सुनील उर्फ बबलू व धीरज निवासी जिवली बाजार में पेट्रोल पंप के पीछे ने इलाका देने के लालच में लिंग परिवर्तन कर दिया गया। उपरोक्त दबंग किन्नरों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया और नए-नए लड़कों से साड़ी पहनवा कर क्षेत्र में वसूली का काम करवाता है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसके पास अवैध असलहा भी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)