शराब तस्करों ने सिपाही को वाहन से रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

Youth India Times
By -
0
भोर की घटना, एसपी सहित अन्य अफसरों ने व्यक्त किया दुख


देवरिया। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए सिपाही की शराब तस्करों ने गाड़ी से कुचल कर मार डाला। घटना बुधवार की भोर में केरवनिया पुल के पास लगे बैरियर पर हुआ। घटना के बाद से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी व अन्य अफसरों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लमपुर गांव निवासी देवनारायण यादव का बेटा महानंद यादव (28) यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी। वह गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी बजा रहे थे। बुधवार भोर में करीब तीन बजे खामपार इलाके से एक स्कार्पियों तेज रफ्तार में आती दिखी। सिपाही और गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार स्कार्पियों ने सिपाही को कुचल दिया। तभी बैरियर में गाड़ी फंस गई और बंद हो गईं। अपने को फंसता देख आरोप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गार्ड की सूचना पर पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल ले गई। जहां स्थिति गम्भीर देख उसे गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार सुबह गोरखपुर में सिपाही की मौत हो गई। इसकी जानकारी के बाद जिले के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ आदि ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। वही घटना की सूचना पर गाजीपुर के वल्लभपुर में चीख-पुकार मच गई। माता-पिता व अन्य परिजन भटनी के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा पुलिस कर्मी जान लेने की बात की चर्चा हो रही है। एसओ डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि बैरियर बंद करते समय तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से सिपाही की मौत हुई है। गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)