आजमगढ़: एक बार फिर आजमगढ़ धमकी एनआईए की टीम, एक संदिग्ध को उठाया

Youth India Times
By -
0
कई आतंकी घटनाओं में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में आया


आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में गुरुवार को एक बार फिर से एनआईए टीम ने दबिश दी है। कई स्थानों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को उठाने की सूचना है। इस छापेमारी के दौरान एनआईए के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी रही जहां अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं एनआईए की टीम को लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है। करीब 10 दिन पूर्व पूर्वांचल के कई जिलों में एनआईए टीम की छापेमारी हुई थी। अलग-अलग स्थानों से कई लोग दबोचे गए थे। जिले से भी कुछ लोगों को दबोचे जाने की बात सामने आई थी लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। एक बार फिर जिले में एनआईए टीम ने गुरुवार को दस्तक दी है। हालांकि इसकी भी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे लेकिन सूत्रों की माने तो शहर कोतवाली में एनआईए की टीम को देखा गया है। एनआईए टीम शहर कोतवाली से कहां गई इसकी जानकारी तो नहीं मिल पा रही है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एनआईए की टीम को कुछ न तो कुछ भनक लगी है जिसे लेकर वह आजमगढ़ जनपद में पहुंची है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम जिले के किसी भी क्षेत्र में छापेमारी कर सकती है।
दिल्ली के बाटला हाउस कांड की बात की जाए तो सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर का नाम सुर्खियों में आया था। बिलरियागंज, मुबारकपुर के भी कनेक्शन ऐसे मामलों में सामने आए। जिला आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों की पनाहगाह के रूप में माना जाने लगा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)