आजमगढ़: ट्रक-बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत

Youth India Times
By -
0
हेलमेट पहना होता तो बच जाती बाइक सवार युवक की जान
रिपोर्ट-आरपी सिंह


आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव के पास ट्रक और मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुघर्टना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव स्थित लखनऊ बलिया मार्ग पर बच्चू लाल पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब सात बजे शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक और फूलपुर बाजार से शाहगंज की तरफ जा रहे मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के चकनुरी सुद्नीपुर निवासी सोनू कुमार 20 वर्ष पुत्र रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और ग्रामीण द्वारा उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से आजमगढ़ की तरफ फरार हो गया। मृतक तीन भाई थे, सोनू मझला पुत्र था। मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था जिसको लेकर लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि अगर हेलमेट पहने होना तो उसकी जान बच जाती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)