पूर्व विधायक शाह आलम ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
आजमगढ़। आज अपने बाजबहादुर स्थित आवास पर ट्राई साइकिल और ठेला वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक व बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार आजमगढ़ की जनता इतिहास रचेगी और जनपद के नेता को अपना नेतृत्व सौंपेगी। उपचुनाव के परिणाम के बाद ही जनता ने इस बात का संकेत दे दिया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि आजमगढ़ के जितने भी सपा नेता वह सब हवा-हवाई हैं, गुड्डू जमाली उन पर अकेला ही भारी है। जिस प्रकार सपा मुस्लिम मतदाताओं पर अपना एकाधिकार समझती है उसको आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हैसियत का पता चल जायेगा। 90 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ चुनाव में जीत हासिल करूंगा। डमी कैंडिडेट कहे जाने और निरहुआ को जीत का श्रेय दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2 लाख 62 हजार वोट पाने वाला डमी कैंडिडेट नहीं होता है और किसी की जीत के लिए किसी को श्रेय देना गलत है पिछली बार जो कमियां रह गयी थी उसे अबकी दूर कर चुनाव लड़ा जायेगा और सफलता हासिल होगी। उन्होने बाहरी प्रत्याशी के बावत बताया कि आजमगढ़ विद्वानों की धरती है और जनपद की जनता भी यही चाह रही है कि लोकल नेता के हाथ में नेतृत्व सौंपा जाय। बता दें कि पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली द्वारा आज 15 ट्राइसाइकिल और एक ठेला का वितरण किया गया। उनके द्वारा अक्सर गरीबों, जरूरतमंदों की मदद की जाती है। श्री जमाली ने इसे अपने राजनीतिक मकसद में मुख्य रूप से जोड़ा है।